PATNA : विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी की मनमानी ने महागठबंधन में टूट को कंफर्म कर दिया है। नाथनगर सीट पर आरजेडी की तरफ से राबिया खातून को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। मांझी महागठबंधन में अपने भविष्य को लेकर आज भागलपुर में बड़ा ऐलान करेंगे।
आपको बता दें कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने नाथ नगर सीट पर अपनी दावेदारी की थी। जीतन राम मांझी मानकर चल रहे थे कि महागठबंधन में उन्हें नाथनगर की सीट मिल जाएगी। मांझी नाथनगर सीट को लेकर इतने आश्वस्त थे कि वह चुनावी तैयारियों के लिए भागलपुर के दौरे पर हैं।
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहां है कि अगर आरजेडी ने वाकई गुपचुप तरीके से नाथनगर सीट पर अपने उम्मीदवार को सिंबल दे दिया है तो यह बेहद गंभीर मसला है। दानिश रिजवान ने कहा है कि आरजेडी अगर नाथनगर सीट से अपना उम्मीदवार वापस नहीं लेती है तो उनकी पार्टी महागठबंधन में अपने भविष्य को लेकर बड़ा फैसला करेगी। जीतन राम मांझी आज लगभग 12 बजे भागलपुर में प्रेस वार्ता कर इस फैसले का ऐलान कर सकते हैं।