PATNA : CAA के विरोध को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के पहले ही विपक्षी एकजुटता को एक बार फिर से झटका लगा है। बिहार में विपक्षी दल अब CAA खिलाफ विरोध जताते हुए 2 दिन बंद कराते दिखेंगे। वामदलों की तरफ से 19 दिसंबर को बुलाए गए बंद में कांग्रेस, रालोसपा, वीआईपी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा शामिल होगी। हालांकि यह सभी दल 21 दिसंबर को आरजेडी की तरफ से बुलाए गए भारत बंद में भी शामिल रहेंगे।
सबसे बड़ी बात इस प्रेस कॉफ्रेंस में सामने आयी कि जहां इसमें महागठबंधन के सभी घटक दल पहुंच वहीं आरजेडी का कोई भी प्रतिनिधि नजर नहीं आया है। राजद प्रदेश अध्यक्ष इस दौरान आरजेडी प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहे लेकिन उन्होनें पीसी में शामिल होने की जहमत नहीं उठायी।
CAA के खिलाफ बुलाए गए बंद के खिलाफ इस पीसी में सभी दलों के बड़े नेता पहुंचे। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, आरएलएसपी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी यहां मौजूद रहे । इन नेताओं ने मिलकर आरजेडी के 21 दिसंबर के विरोध के कार्यक्रम से इतर 19 दिसंबर को बंद का एलान किया। हालांकि इन सभी पार्टियों ने आरजेडी के बंद में शामिल होने की बात कही।