RJD के बाद अब कांग्रेस ने जगाई नीतीश की अंतरात्मा, सेक्यूलर नीतीश के लिए अब बड़े फैसले का वक़्त है

RJD के बाद अब कांग्रेस ने जगाई नीतीश की अंतरात्मा, सेक्यूलर नीतीश के लिए अब बड़े फैसले का वक़्त है

PATNA : आरजेडी के बाद अब कांग्रेस ने भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अंतरात्मा को जगाने का प्रयास किया है। बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने नीतीश कुमार से CAA, NRC और NPR के मुद्दे पर अपने स्टैंड पर पुनर्विचार करने को कहा है। गोहिल ने कहा है कि नीतीश कुमार को सेक्युलर गठबंधन के तहत जीत मिली थी और वह मुख्यमंत्री बने थे। लिहाजा नीतीश कुमार को अपने फैसले पर एक बार फिर से सोचना चाहिए। 


शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि NPR का उनकी पार्टी मजबूती से विरोध करती है। गोहिल ने कहा कि नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि उनकी विचारधारा कहां चली गई। नीतीश हमारे साथ रहते मुख्यमंत्री बने और अब वह इन विवादित मुद्दों पर खामोश क्यों हैं। बिहार कांग्रेस प्रभारी ने जेडीयू के अंदर CAA पर मचे घमासान पर भी तंज कसा। गोयल ने कहा कि नीतीश कुमार को यह समझना चाहिए कि आखिर उनके सहयोगी प्रशांत किशोर क्यों नाराज हैं। 


नीतीश कुमार को सलाह देने के अलावे शक्ति सिंह गोहिल ने बीजेपी पर जोरदार हमला भी बोला है। गोहिल ने कहा कि बीजेपी अपना वोट बैंक बनाने के लिए देश के अंदर विवादित मुद्दों को हवा दे रही है। शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बीजेपी को विरोधियों पर कुछ भी बोलने से पहले अपने सहयोगी दलों की नाराजगी दूर करनी चाहिए। गोहिल ने कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी से NRC के मुद्दे पर सीधा सवाल करना चाहिए।