MOTIHARI: राजद के अति पिछड़ा प्रेम का बेजोड़ वाकया आज मोतिहारी में सामने आया. मोतिहारी में राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन हो रहा था. भरी सभा में राजद के विधायक मनोज यादव गालियां देते हुए मंच से नीचे कूद गये और ताबड़तोड़ लात-घूंसा चलाना शुरू कर दिया. विधायक के साथ उनके समर्थक भी लात-घूंसा चला रहे थे. ये सब तब हुआ जब मंच पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक समेत पार्टी के तीन मंत्री बैठे थे. विधायक मनोज यादव के सामने किसी की जुबान से एक शब्द नहीं निकला.
दरअसल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगे तेजस्वी यादव ने अति पिछड़ा वोटरों को गोलबंद करने की मुहिम शुरू की है. पार्टी के नेताओं को हर जिले में अति पिछड़ा सम्मेलन कराने का निर्देश दिया गया है. इसमें राजद के बड़े नेताओं और मंत्रियों को भी मौजूद रहने का फरमान जारी हुआ है. इसी के तहत मोतिहारी में राजद का अति पिछड़ा सम्मेलन आज हो रहा था. इसमें श्याम रजक के साथ साथ मंत्री शमीम अहमद, मंत्री अनिता देवी और मंत्री इसरायल मंसूरी मौजूद थे.
राजद विधायक की खुली गुंडागर्दी
बड़े सभागार में राजद का अति पिछड़ा सम्मेलन हो रहा था. इसी बीच मंच पर किसी नेता को आगे बिठाने को लेकर विवाद हुआ. लेकिन लोग तब हतप्रभ रह गये जब मंच पर मौजूद राजद विधायक मनोज यादव गालियां देते हुए नीचे कूद गये. नीचे कूदने के बाद विधायक ने पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं को पीटना शुरू कर दिया. विधायक ताबड़तोड़ हाथ औऱ लात चला रहे थे. विधायक मनोज यादव के कई समर्थक पर भी उनका साथ देते हुए लात और घूंसे चला रहे थे. विधायक औऱ उनके समर्थकों ने एक व्यक्ति की बुरी तरह पिटाई की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल व्यक्ति राजद का ही कार्यकर्ता बताया जा रहा है. मनोज यादव कल्याणपुर क्षेत्र से विधायक हैं और राजद के जिलाध्यक्ष भी हैं.
राजद के स्थानीय नेताओं ने बताया कि विवाद मनोज यादव और लालू यादव के निजी सचिव रहे राजद नेता विनोद श्रीवास्तव के बीच का है. विनोद श्रीवास्तव भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. वे मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी भी रह चुके हैं. मनोज यादव किसी भी सूरत में विनोद श्रीवास्तव को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं थे. इसी बीच विनोद श्रीवास्तव के कुछ समर्थकों ने नारेबाजी कर दी. तभी मनोज यादव ने खुद अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को पीटना शुरू कर दिया.