पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR EXCLUSIVE Updated Thu, 28 Sep 2023 04:33:00 PM IST
MOTIHARI: राजद के अति पिछड़ा प्रेम का बेजोड़ वाकया आज मोतिहारी में सामने आया. मोतिहारी में राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन हो रहा था. भरी सभा में राजद के विधायक मनोज यादव गालियां देते हुए मंच से नीचे कूद गये और ताबड़तोड़ लात-घूंसा चलाना शुरू कर दिया. विधायक के साथ उनके समर्थक भी लात-घूंसा चला रहे थे. ये सब तब हुआ जब मंच पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक समेत पार्टी के तीन मंत्री बैठे थे. विधायक मनोज यादव के सामने किसी की जुबान से एक शब्द नहीं निकला.
दरअसल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगे तेजस्वी यादव ने अति पिछड़ा वोटरों को गोलबंद करने की मुहिम शुरू की है. पार्टी के नेताओं को हर जिले में अति पिछड़ा सम्मेलन कराने का निर्देश दिया गया है. इसमें राजद के बड़े नेताओं और मंत्रियों को भी मौजूद रहने का फरमान जारी हुआ है. इसी के तहत मोतिहारी में राजद का अति पिछड़ा सम्मेलन आज हो रहा था. इसमें श्याम रजक के साथ साथ मंत्री शमीम अहमद, मंत्री अनिता देवी और मंत्री इसरायल मंसूरी मौजूद थे.
राजद विधायक की खुली गुंडागर्दी
बड़े सभागार में राजद का अति पिछड़ा सम्मेलन हो रहा था. इसी बीच मंच पर किसी नेता को आगे बिठाने को लेकर विवाद हुआ. लेकिन लोग तब हतप्रभ रह गये जब मंच पर मौजूद राजद विधायक मनोज यादव गालियां देते हुए नीचे कूद गये. नीचे कूदने के बाद विधायक ने पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं को पीटना शुरू कर दिया. विधायक ताबड़तोड़ हाथ औऱ लात चला रहे थे. विधायक मनोज यादव के कई समर्थक पर भी उनका साथ देते हुए लात और घूंसे चला रहे थे. विधायक औऱ उनके समर्थकों ने एक व्यक्ति की बुरी तरह पिटाई की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल व्यक्ति राजद का ही कार्यकर्ता बताया जा रहा है. मनोज यादव कल्याणपुर क्षेत्र से विधायक हैं और राजद के जिलाध्यक्ष भी हैं.
राजद के स्थानीय नेताओं ने बताया कि विवाद मनोज यादव और लालू यादव के निजी सचिव रहे राजद नेता विनोद श्रीवास्तव के बीच का है. विनोद श्रीवास्तव भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. वे मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी भी रह चुके हैं. मनोज यादव किसी भी सूरत में विनोद श्रीवास्तव को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं थे. इसी बीच विनोद श्रीवास्तव के कुछ समर्थकों ने नारेबाजी कर दी. तभी मनोज यादव ने खुद अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को पीटना शुरू कर दिया.