1st Bihar Published by: Updated Fri, 13 Mar 2020 07:47:47 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : अमरेंद्र धारी सिंह को आरजेडी की ओर से राज्यसभा का टिकट दिए जाने के बाद विरोधी दल के नेता लगातार पार्टी के ऊपर हमला बोल रहे हैं. बिगड़ी सेहत के बाद दिल्ली में इलाज करा के लौटे जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने भी आरजेडी के ऊपर करारा हमला बोला है. पप्पू यादव ने इतना तक कह दिया कि आरजेडी के कार्यकर्ताओं के साथ धोखा हो रहा है.
जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अमरेंद्र धारी सिंह को टिकट देना आरजेडी नेतृत्व का गलत फैसला है. राजद कार्यकर्ताओं में भी इसको लेकर नाराजगी देखी जा रही है. पार्टी समर्थकों को उपेक्षा का शिकार होना पड़ा है. पार्टी ने अमरेंद्र धारी सिंह को टिकट देकर कार्यकर्ताओं के साथ गलत किया है.
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने आगे कहा कि समाज से जुड़े लोगों को मौक़ा देना चाहिए. पहले साहित्यकार, संघर्षशील और अन्य सामाजिक लोगों को भेजा जाता था. लेकिन पिछले कुछ सालों में ऐसा नहीं हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि ब्रम्हर्षि समाज के लोग नफरत का शिकार हो रहे हैं. सबसे ज्यादा लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने इस समाज के लोगों को नफरत का शिकार बनाया है.