PATNA : आरजेडी कोटे से विधान परिषद के नए दावेदार का नाम सामने आ गया है. पार्टी के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरजेडी कोटे से कारोबारी फारुख शेख को विधान परिषद भेजा जा सकता है. फारुख शेख शरद यादव के चेले हैं और लोकसभा का पिछला चुनाव वह लोकतांत्रिक जनता दल से लड़ना चाहते थे.
आरजेडी ने भले ही शरद यादव को राज्यसभा नहीं भेजा हो लेकिन उनके चेले ने अपनी सेटिंग विधान परिषद के लिए कर ली है. बताया जा रहा है कि आरजेडी से फारुख शेख का एमएलसी बनना लगभग तय है. उनकी कई बार तेजस्वी यादव से मुलाकात भी हो चुकी है. फारुख शेख मोतिहारी के ढाका विधानसभा के कुशमहवा गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने शिवहर में लोकसभा चुनाव के पहले एक रैली भी की थी जिसमें शरद यादव भी शामिल हुए थे. शरद के करीबी सूत्रों के मुताबिक फारुख से को महाराष्ट्र के एमएलसी कपिल पाटिल ने बिहार की राजनीति में सक्रिय किया था. लेकिन लोकसभा का टिकट उन्हें नहीं मिल सका था.