रितुराज सिन्हा ने तेजस्वी को दिलाई चुनावी वादे की याद, कहा.. 10 ना सही सिर्फ 5 लाख नौकरी ही उपलब्ध करा दें

रितुराज सिन्हा ने तेजस्वी को दिलाई चुनावी वादे की याद, कहा.. 10 ना सही सिर्फ 5 लाख नौकरी ही उपलब्ध करा दें

NALANDA : आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बीजेपी की तरफ से हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान को लेकर बीजेपी के तमाम नेता विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री रितुराज सिन्हा ने नालंदा के भागन बिगहा में हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर रितुराज सिन्हा ने तेजस्वी यादव को उनके चुनावी वादे की याद दिलाई।


रितुराज सिन्हा ने तेजस्वी के 10 लाख नौकरी देने के वादे पर कहा कि अब जब तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम बन गए है तो बहानेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने कहा है कि वे अभी डिप्टी सीएम है, सीएम नहीं बनें हैं तो तेजस्वी यादव अपने चुनावी वादे के मुताबिक 10 लाख नौकरियों के बदले उससे आधी नौकरियां ही बिहार के लोगों को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि बिहार में जो साढ़े चार लाख पद रिक्त हैं उनपर नियुक्ति कराने का काम करें।


वहीं हर घर तिरंगा अभियान पर रितुराज सिन्हा ने कहा कि यह हर भारतवासी के लिए गर्व का अवसर है कि हमारा देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है, अगर हर भारतवासी अपने घरों पर झंडा फहराएं तो सही मायने में भारत का गौरव बढ़ेगा।