RIMS में नर्स की बड़ी लापरवाही, दो बार लगा दिया बीपी लो होने का इंजेक्शन, मौके पर मौत

1st Bihar Published by: 3 Updated Fri, 06 Sep 2019 01:32:51 PM IST

RIMS में नर्स की बड़ी लापरवाही, दो बार लगा दिया बीपी लो होने का इंजेक्शन, मौके पर मौत

- फ़ोटो

RANCHI: रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती धुर्वा इलाके की रहने वाली पूनम देवी की मौत नर्स की लापरवाही की वजह से हो गई. जिसको लेकर मृतका के बेटे सत्यजीत ने इलाज के दौरान डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. इस धटना को लेकर सत्यजीत का कहना है कि नर्स ने ब्लड प्रेशर लो करने के लिए एक ही इंजेक्शन को दो दो बार लगा दिया था, जिससे उसकी मां की मौत हो गई. पीड़ित पुत्र की मानें तो उसकी मां का बीते सोमवार को ब्रेन हेमरेज होने के बाद ऑपरेशन किया गया था. अगले दिन गुरुवार को सुबह करीब 4 बजे होश आया. इस दौरान मरीज का बीपी पहले हाई हुआ, इसके बाद अपने आप लो होने लगा जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. बिगड़ती हालत को देख डॉक्टर को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद डॉक्टर ने इंजेक्शन दिया और स्थिति में सुधार हो गई, लेकिन सुबह करीब 7 बजे बीपी फिर से लो हो गया. 7.30 बजे नर्स आई और तो उसने भी बीपी लो करने के लिए इंजेक्शन लाने की बात कही और सुबह 8 बजे नर्स ने दुबारा वही इंजेक्शन लगा दिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी और सुबह 10.45 बजे उनकी मौत हो गई.