RANCHI: हत्या के आरोपी कैदी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन मौका मिलते ही वह हथकड़ी के साथ फरार हो गया. कैदी आशीष को रांची के रिम्स में दो दिन पहले भर्ती कराया गया था. वह कई दिनों से बीमार चल रहा था.
कैदी को दो सुरक्षाकर्मियों के देखरेख में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. एक जवान डॉक्टर के पास कैदी का पुर्जा लेकर गया था और दूसरा जवान चाय पीने चला गया. इस बीच कैदी ने अपने हाथ से रस्सी खोल कर हथकड़ी के साथ खिड़की से कूदकर भाग गया. वार्ड में मौजूद मरीजों के परिजनों ने शोर मचाते हुए कैदी को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन वो भागने में सफल रहा.
बरियातू थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि 29 अगस्त 2018 को आशीष को दोहरे हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वह भाजपा नेत्री सह किंगलैंड एकेडमी स्कूल की प्रिंसिपल आरती देवी और उनके दत्तक पुत्र की हत्या आशीष ने अपराधियों के साथ मिलकर कर दी थी.