Republic Day पर ये होगा पटना का ट्रैफिक प्लान, 7 बजे से कई रोड रहेंगे बंद

1st Bihar Published by: Updated Sat, 25 Jan 2020 02:59:09 PM IST

Republic Day पर ये होगा पटना का ट्रैफिक प्लान, 7 बजे से कई रोड रहेंगे बंद

- फ़ोटो

PATNA :  Republic Day को लेकर पटना में सुरक्षा व्यवस्था टाइट है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है. ट्रैफिक पुलिस ने 26 जनवरी का रूट प्लान जारी कर दिया है. 

जारी किए गए ट्रैफिक रुट के अनुसार रविवार को सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैंक डाकबंगला चौराहा से चिल्ड्रन मार्क आम लोगों के लिए बंद रहेगा. इसके साथ ही गांधी मैदान से जुड़े कई रुट को चेंज कर दिया गया है. 

26 जनवरी को सुबह 7 बजे से चिरैयाटांड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर या नीचे से गोरिया टोली की ओर, मीठापुर आरओबी गोलंबर से बुद्ध मार्ग, आर ब्लॉक गोलंबर से आयकर गोलंबर, बेली रोड में डुमरा चौकी से भट्टाचार्या चौराहे तक व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर कार्यक्रम समाप्ति तक रोक रहेगी. 


पटना जंक्शन से गांधी मैदान आन वाले ऑटो डाकबंगला चौराहा, से मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड, भट्टाचार्या चौक, वहां से बाएं मुड़कर एग्जीबिशन रोड तक जायेगी और वापस भट्टाचार्या चौराहा और मोड़, सीडीए बिल्डिंग, गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन तक जायेगी. न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा. इसके साथ ही कोटवाली टी से पुलिस लाइन तक पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद रहेंगे.  फ्रेजर रोड में पटना जंक्शन से डाकबंगला चौराहा तक, वहां से पूरब की ओर भट्टाचार्या चौक, पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जा सकेंगे.

देशरत्न मार्ग में डाकबंगला चौराहा तक और वहां से फ्रेजर रोड में जेपी गोलंबर से लेकर चिल्ड्रन पार्क होते हुए कारगिल चौक तक किसी प्रकार के वाहनों की पार्किंग पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है.