रिमांड होम से फिल्मी स्टाइल में भागे 4 बाल कैदी, पहले गार्ड को बाथरूम में किया बंद फिर बेडशीट की मदद से हो गये फरार

रिमांड होम से फिल्मी स्टाइल में भागे 4 बाल कैदी, पहले गार्ड को बाथरूम में किया बंद फिर बेडशीट की मदद से हो गये फरार

MUNGER: मुंगेर रिमांड होम से 4 बाल कैदी फिल्मी स्टाइल में फरार हो गये है। पहले मुंगेर रिमांड होम के सुरक्षा गार्ड को बाथरूम में बंद कर दिया फिर बेडशीट की मदद से चारों बाल कैदी नौ दो ग्यारह हो गये। बता दें कि ये चारों बाल कैदी हत्या, दुष्कर्म के आरोपी हैं। सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर फरार हो गये है। 4 बाल कैदी के रिमांड होम से भाग जाने की खबर से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। 


पुलिस की माने तो ड्यूटी पर नाइट गार्ड संजय कुमार थे। चारों ने पेशाब जाने की बात कही थी। नाइट गार्ड ने जैसे ही गेट खोला चारों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। गार्ड का हाथ-पैर बांध दिया और मुंह में टेप साटकर बाथरूम में बंद कर दिया। 


जिसके बाद चादर की मदद से चारों रिमांड होम से फरार हो गये। पिटाई से घायल नाइट गार्ड को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने घटना की जानकारी ली। फरार बाल कैदियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।