प्यार करने की मिली जानलेवा सजा, पहले प्रेमी की हुई जमकर पिटाई और फिर जहर देकर सुलाया मौत के नींद

प्यार करने की मिली जानलेवा सजा, पहले प्रेमी की हुई जमकर पिटाई और फिर जहर देकर सुलाया मौत के नींद

KATIHAR: जिले में एक युवक को शादीशुदा महिला से प्रेम करने की सजा अपनी जान देकर गंवानी पड़ी. जानकारी के मुताबिक जिस महिला से ताला मरांडी नाम के शख्स का प्रेम प्रसंग चल रहा था उसी ने युवक को बुलाया जहां उसकी प्रेमिका की बहन और बहनोई ने पहले तो ताला मरांडी की जमकर पिटाई की और फिर बाद में उसे जबरन जहर खिलाकर मार दिया. फिलहाल घटना के आरोपी मौके से फरार हैं. ताला मरांडी ने सपने में भी यह नहीं सोचा था कि प्रेम करने की सजा उसे मौत के तौर पर मिलेगी. जी हां. मामला कटिहार का है. जहां पूर्णिया के रहने वाले ताला मरांडी नाम के युवक को एक शादीशुदा और दो बच्चों की मां वाली महिला से प्यार हो जाता है. बताया जा रहा है कि ताला से मिलने के बहाने उसकी प्रेमिका ने उसे कटिहार जिले के रौतारा थाना इलाके के धर्मगंज गांव बुलाया. ताला भी खुशी-खुशी कटिहार पहुंचा जहां वो अपनी बहन के घर टिका. बाद में उसकी प्रेमिका ने उसे अपने घर बुलाया लेकिन ताला की किस्मत में तो कुछ और ही लिखा था. प्रेमिका के घर में आपत्तिजनक हालत में मिले ताला को उसकी प्रेमिका की बहन और बहनोई ने रंगे हाथों पकड़ लिया और लोगों को इस बात की जानकारी दी. लोगों के वहां पहुंचते ही ताला को एक पेड़ से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की गई और जब बेदम हो चुके ताला ने पीने के लिए पानी मांगा तो उसकी प्रेमिका के बहनोई ने उसे पानी में जहर घोलकर उसे पिला दिया. घटना के बाद उसकी हत्या के आरोपी घर छोड़कर फरार हैं और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. कटिहार से श्याम की रिपोर्ट