ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: राम के बाद अब सीता की बारी: 8 अगस्त को सीता जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे अमित शाह बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, सॉल्वर-ऑपरेटर समेत तीन गिरफ्तार Patna News: पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ रेटिना कॉन्क्लेव, आंखों की बीमारियों पर हुई व्यापक चर्चा Patna News: पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ रेटिना कॉन्क्लेव, आंखों की बीमारियों पर हुई व्यापक चर्चा Bihar News: बिहार के 6 छोटे एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार के 6 छोटे एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Patna News: पटना में अजब प्रेम की गजब कहानी, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे BPSC शिक्षक की लोगों ने मंदिर में कराई शादी Patna News: पटना में अजब प्रेम की गजब कहानी, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे BPSC शिक्षक की लोगों ने मंदिर में कराई शादी Bihar Politics: VIP नेता संजीव मिश्रा ने दीनबंधी में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, लोगों से लिया फीडबैक Bihar Politics: VIP नेता संजीव मिश्रा ने दीनबंधी में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, लोगों से लिया फीडबैक

वीरपुर हवाई अड्डे का पुनर्निर्माण कार्य तेज, दिसंबर तक पूरा होगा काम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 14 Dec 2024 10:30:14 AM IST

वीरपुर हवाई अड्डे का पुनर्निर्माण कार्य तेज, दिसंबर तक पूरा होगा काम

- फ़ोटो

सुपौल जिले के वीरपुर हवाई अड्डे में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य का जिलाधिकारी कौशल कुमार ने गुरुवार को निरीक्षण किया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों और संवेदकों को निर्देश दिया कि हर हाल में दिसंबर माह के अंत तक सभी कार्य पूरे किए जाएं। बता दें कि वीरपुर हवाई अड्डे से 20 सीटों वाले विमान के उड़ान भरने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है।


वीरपुर हवाई अड्डे के पुनर्निर्माण पर कुल पांच करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसमें 1200 मीटर लंबे और 23 मीटर चौड़े रनवे की मरम्मत का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। हवाई अड्डे की टूटी चारदीवारी को दुरुस्त किया जा रहा है और अन्य आधारभूत संरचनाओं को भी उन्नत किया जा रहा है।


निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि हवाई अड्डे के चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने चारदीवारी की मरम्मत प्राथमिकता से पूरा करने और हवाई अड्डे के परिसर में मटरगश्ती या बाइक रेस करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।


डीएम कौशल कुमार ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वीरपुर हवाई अड्डे को कॉमर्शियल उड़ानों के लिए विकसित किया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरब दिशा में खाली जमीन का अवलोकन किया और इसे विस्तार के लिए उपयुक्त बताया।


बता दें कि राज्यसभा में नागरिक उड्डयन मंत्री मुरलीधर मोहोल ने वीरपुर हवाई अड्डे से 20 सीटों वाले विमान की उड़ान शुरू करने की जानकारी दी थी। इसके बाद से इस हवाई अड्डे को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह है।


सालों से उपेक्षा झेल रहे वीरपुरवासियों के लिए यह हवाई अड्डा विकास की नई उम्मीद लेकर आया है। इसके चालू होने से न केवल क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।


निरीक्षण के दौरान एडीएम राशिद कलीम अंसारी, एसडीएम नीरज कुमार, कार्यपालक अभियंता बबन पांडे, सीओ बसंतपुर हेमंत अंकुर और पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अजीमुद्दीन सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। वीरपुर हवाई अड्डा के पुनर्निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद इलाके में विकास और रोजगार के नए अवसर खुलने की उम्मीद है।