ब्रेकिंग न्यूज़

रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप! Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता की सौगात, दिल्ली में श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें! नरेंद्र मोदी की रैली के लिए BJP नेताओं से ज्यादा एक्शन में ललन सिंह: कई जिलों में मीटिंग कर विधायकों को दिया टास्क-इतने आदमी नहीं आये तो.. Bihar road accident: बिहार में सड़कें बनीं विकास का संकेत, लेकिन युवाओं के लिए बनीं मौत का रास्ता National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल समेत इन नेताओं के नाम

वीरपुर हवाई अड्डे का पुनर्निर्माण कार्य तेज, दिसंबर तक पूरा होगा काम

वीरपुर हवाई अड्डे का पुनर्निर्माण कार्य तेज, दिसंबर तक पूरा होगा काम

14-Dec-2024 10:30 AM

सुपौल जिले के वीरपुर हवाई अड्डे में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य का जिलाधिकारी कौशल कुमार ने गुरुवार को निरीक्षण किया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों और संवेदकों को निर्देश दिया कि हर हाल में दिसंबर माह के अंत तक सभी कार्य पूरे किए जाएं। बता दें कि वीरपुर हवाई अड्डे से 20 सीटों वाले विमान के उड़ान भरने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है।


वीरपुर हवाई अड्डे के पुनर्निर्माण पर कुल पांच करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसमें 1200 मीटर लंबे और 23 मीटर चौड़े रनवे की मरम्मत का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। हवाई अड्डे की टूटी चारदीवारी को दुरुस्त किया जा रहा है और अन्य आधारभूत संरचनाओं को भी उन्नत किया जा रहा है।


निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि हवाई अड्डे के चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने चारदीवारी की मरम्मत प्राथमिकता से पूरा करने और हवाई अड्डे के परिसर में मटरगश्ती या बाइक रेस करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।


डीएम कौशल कुमार ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वीरपुर हवाई अड्डे को कॉमर्शियल उड़ानों के लिए विकसित किया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरब दिशा में खाली जमीन का अवलोकन किया और इसे विस्तार के लिए उपयुक्त बताया।


बता दें कि राज्यसभा में नागरिक उड्डयन मंत्री मुरलीधर मोहोल ने वीरपुर हवाई अड्डे से 20 सीटों वाले विमान की उड़ान शुरू करने की जानकारी दी थी। इसके बाद से इस हवाई अड्डे को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह है।


सालों से उपेक्षा झेल रहे वीरपुरवासियों के लिए यह हवाई अड्डा विकास की नई उम्मीद लेकर आया है। इसके चालू होने से न केवल क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।


निरीक्षण के दौरान एडीएम राशिद कलीम अंसारी, एसडीएम नीरज कुमार, कार्यपालक अभियंता बबन पांडे, सीओ बसंतपुर हेमंत अंकुर और पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अजीमुद्दीन सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। वीरपुर हवाई अड्डा के पुनर्निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद इलाके में विकास और रोजगार के नए अवसर खुलने की उम्मीद है।