RCP सिंह पर नीतीश की नजर टेढ़ी, पटना का सरकारी बंगला भी छीना

RCP सिंह पर नीतीश की नजर टेढ़ी, पटना का सरकारी बंगला भी छीना

PATNA : केंद्रीय मंत्रिमंडल से विदाई होने के पहले आरसीपी सिंह का पर हर दिन कतरा जा रहा है। आरसीपी सिंह का पहले राज्यसभा टिकट साफ किया गया, उसके बाद उनके करीबी नेताओं को नेतृत्व ने अपने साथ जोड़ कर आरसीपी सिंह को अलग-थलग कर दिया और अब पटना में उनका सरकारी बंगला भी छिन गया है। पटना में स्टैंड रोड पर आरसीपी सिंह सात नंबर बंगले में रहते हैं हालांकि यह बंगला उनके नाम पर आवंटित नहीं है, लेकिन अब सरकार ने इस आवंटन को रद्द करते हुए सात स्टैंड रोड बंगला राज्य के मुख्य सचिव के नाम से आवंटित कर दिया है। इसका मतलब यह हुआ कि आरसीपी सिंह को पटना का सरकारी बंगला खाली करना होगा।


आरसीपी सिंह लंबे अरसे से पटना के जिस सरकारी बंगले में रहते आए हैं वह बंगला जेडीयू के ही दूसरे नेता के नाम पर आवंटित है। सरकार ने इसका आवंटन रद्द कर दिया है और यह बंगला राज्य के मुख्य सचिव के नाम से आवंटित किए जाने की खबर है। हालांकि अभी आधिकारिक आदेश का इंतजार है।