PATNA: जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से आज खुलकर बातचीत की। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश ने बड़ा बयान दिया।
पटना में आयोजित बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि हमने बहुत सारे अधिकार आरसीपी को दिये थे। उन्हें बहुत सम्मान दिया यहां तक की पार्टी का अध्यक्ष बनाया लेकिन पार्टी में रहते उन्होंने बहुत गड़बड़ किया। नीतीश ने कहा कि दल के हित में काम करना छोड़ दिया। देखें नहीं वो तो अपने आप ना छोड़ दिया।
सीएम नीतीश ने कहा कि आरसीपी मेरे बारे में कुछ ना कुछ बोलता रहता है। हमारे दल से जुड़े लोगों को बड़ी तकलीफ हुई है। हमने आरसीपी सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया लेकिन वे उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतरे।
उन्होंने कहा कि आरसीपी अनाप सनाप बोला करता था। हर बात की जानकारी हमें मिल रही थी। आरसीपी आवास की बात कर रहे थे उन्हें नहीं मालूम की जो मंत्री, एमएलए और एमएलसी रहता है उसे ना घर मिलता है सांसद को घर मिलता है क्या? इतनी इज्जत और जिम्मेदारी दी गयी।