ब्रेकिंग न्यूज़

सहरसा में सनसनीखेज खुलासा: दो कट्ठा जमीन के लिए बेटे ने की पिता की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने दबोचा Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल'

RCP बोले- शराब को दवा बताने वाले करवा ले हेल्थ चेकअप, CM नीतीश ने शराब पीने वालों के बचवा दिए लाखों रुपये

1st Bihar Published by: Rahul Singh Updated Mon, 17 Feb 2020 12:48:59 PM IST

RCP बोले- शराब को दवा बताने वाले करवा ले हेल्थ चेकअप, CM नीतीश ने शराब पीने वालों के बचवा दिए लाखों रुपये

- फ़ोटो

PATNA : जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के उस वार पर पलटवार किया है जिसमें उन्होनें शराब को दवा बताते हुए थोड़ी-थोड़ी पिया करो की सलाह दी थी। वहीं आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की शराबबंदी से लाखों घरों के लाखों रुपये की बचत हुई है।


पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार में शराबबंदी के बावजूद गरीब तबके के लोगों को थोडी थोड़ी शराब पीने की सलाह पर सांसद आरसीपी सिंह ने नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को पहले अपना हेल्थ चेकअप करवा लेना चाहिए। उन्होनें कहा कि महागठबंधन के लोगों के पास शराबबंदी के खिलाफ कोई मुद्दा ही नहीं है वे फील्ड में जाकर क्या ये कहेंगे कि वे बिहार में फिर से शराब चालू करेंगे।


बता दें कि मांझी ने कहा था कि गरीबों के थोड़ा-बहुत पीने से नीतीश कुमार को कोई एतराज नहीं होना चाहिये। बिहार में नेता, मंत्री, अफसर सब पी रहे हैं। मांझी ने कहा कि गरीबों को दारू को दवा समझ कर पीना चाहिये। रात में सोने से पहले थोड़ी शराब पीने से कोई नुकसान नहीं होता. इससे नींद अच्छी आती है और गरीब सुबह उठकर ज्यादा तरोताजा होकर काम कर सकते हैं।


पटना में बिहार प्रदेश छात्र जनता दल (यू0) के बैठक के बाद सांसद आरसीपी सिंह ने शराबबंदी कानून पर कहा कि किसी भी कानून को लागू किया जाता है तो उसे तोड़ने वाले भी कम नहीं है मर्डर जैसे जघन्य अपराध जिसकी सजा फांसी है उस कानून को भी कुछ लोग तोड़ने से बाज नहीं आते फिर शराबबंदी कानून तो सामाजिक जागरुकता से जुड़ा हुआ है जैसे-जैसे इस  विषय पर लोगों की जागरुकता बढ़ती जाएगी ये अपने आप कम होता चला जाएगा। उन्होनें कहा कि कोई सौ बार कानून तोड़ ले लेकिन एक न एक दिन तो गिरफ्तर में आएगा ही। आरसीपी सिंह ने कहा की नीतीश कुमार की शराबबंदी ने बिहार के लाखों परिवार में खुशहाली ला दी है। जो लोग शराब पीते थे उनके यहां महीने में हजारों रुपये यूं ही बर्बाद हो जाते थे। अगर महीने में छह से नौ हजार रुपये शराब के बचते हैं तो जोड़ ले कि पिछले कई वर्षों में उन परिवार के लाखों रुपये बच गए।


पटना में बिहार प्रदेश छात्र जनता दल (यू0) का बैठक आयोजित है। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन)  रामचन्द्र प्रसाद सिंह के अलावे छात्र जदयू के प्रभारी डाॅ0 रणवीर नन्दन शामिल हुए।  आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक बुलाई गई है उम्मीद जताई कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय छात्रों को दिए जाएंगे।