1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 25 Jan 2024 07:27:58 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ऋतुराज सिन्हा आज मोतिहारी पहुंचे। मोतिहारी में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित 'नव मतदाता सम्मेलन' में वे शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने नए मतदाताओं को संबोधित किया।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आज युवा समाज के सर्वांगीण विकास हेतु अपने मताधिकार का उचित उपयोग करेंगे। हमारा मत हमें राष्ट्र के नवनिर्माण में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का सुअवसर प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि मैं सभी नए मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आगामी चुनाव में अपने राष्ट्र की एकता,अखंडता व संप्रभुता को बरकरार रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान अवश्य करें।