सिंचाई विभाग का इंजीनियर गिरफ्तार, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री आवास समेत कई एयरपोर्ट उड़ाने की दी थी धमकी

सिंचाई विभाग का इंजीनियर गिरफ्तार, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री आवास समेत कई एयरपोर्ट उड़ाने की दी थी धमकी

GAYA: बीते दिनों राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री आवास समेत कई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ड्रोन से उड़ाने की धमकी दी गयी थी। धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने वाले की पहचान कर ली गयी है। धमकी देने वाला शख्स बिहार में सिचाई विभाग का सहायक इंजीनियर विनीत कुमार निकला। 


गिरफ्तार इंजीनियर ने बताया कि आपसी विवाद में कुछ लोगों को फंसाने के लिए उसने यह हथकंडा अपनाया था। विनीत को गया के बेलदारी टोले से पुलिस ने पकड़ा है। इसके पास से धमकी भरा पत्र बरामद किया गया है। यह पत्र है जिसे उसने कई जगहों पर भेजा था। 


वाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक को यह पत्र रेलवे मेल सर्विस के माध्यम से इसने भेजा था। जिसके बाद सनसनी फैल गई थी। दरअसल, धमकीभरा पत्र इसने वाराणसी, गया एयरपोर्ट समेत कई एयरपोर्ट और पीएम, राष्ट्रपति आवास को भेजा था और ड्रोन से हमला कर उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद गया एयरपोर्ट की सुरक्षा को बढ़ाया गया था। भेजे गये धमकीभरे पत्र में ड्रोन से हमले की तारीख भी तय कर दी गयी थी। 


यह हमला 8 मार्च होली के दिन होना था। धमकी भरे पत्र में 27 लोगों के नाम का जिक्र था, जिसमें गया के 3 लोगों का नाम भी शामिल था जो निर्दोष मिले हैं। धमकीभरा पत्र भेजने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने दबोच लिया  है। गिरफ्तार विनीत सिचाई विभाग का सहायक इंजीनियर हैं। विनीत पर पहले से 6 मामले दर्ज है। बिहार के शेखपुरा जिले में तैनात सहायक इंजीनियर पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा था। उसके खिलाफ निगरानी ने भी केस दर्ज किया है। विनीत कुछ दिन पहले ही निलंबित हुआ था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।