Bihar Rain Alert: आज बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, आंधी-तूफ़ान को लेकर IMD की विशेष चेतावनी जारी BIHAR: सीतामढ़ी में इंटर छात्र को सिर में गोली, हालत नाजुक, आपसी विवाद में चली गोली BIHAR: आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान पूर्व मुखिया ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली Bihar News: बिहार को जल्द मिलेगा चौथा एयरपोर्ट, विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया हवाई अड्डा से उड़ान भरने की तैयारी Bihar News: पटना को एक नई स्वास्थ्य सुविधा की सौगात, राज्यपाल ने मौर्या सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया उद्घाटन Bihar Crime News: लंबे समय से फरार हार्डकोर महिला नक्सली अरेस्ट, पुलिस और बिहार STF का एक्शन Bihar Crime News: लंबे समय से फरार हार्डकोर महिला नक्सली अरेस्ट, पुलिस और बिहार STF का एक्शन Bihar Politics: ‘लालू-राबड़ी के राज में बिहार के आधा दर्जन चीनी मिलों में लटक गया था ताला’ मंत्री संतोष सुमन का आरजेडी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू-राबड़ी के राज में बिहार के आधा दर्जन चीनी मिलों में लटक गया था ताला’ मंत्री संतोष सुमन का आरजेडी पर बड़ा हमला BIHAR: फ्री में मटन नहीं देने पर दुकानदार को मारा चाकूा, 12 हजार कैश लूटकर फरार हुआ अपराधी
1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Jun 2022 06:49:44 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: देश में राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान निर्वाचन आयोग ने आज कर दिया है। चुनाव की तिथि का ऐलान होते ही बिहार में कई तरह के कयास भी शुरू हो गये है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम राष्ट्रपति पद के लिए चर्चा में आ गया है। इसे लेकर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में राष्ट्रपति बनने के सभी गुण हैं। हर बिहारी चाहेगा की नीतीश कुमार राष्ट्रपति बने।
उन्होंने कहा कि यदि नीतीश कुमार प्रेसिडेंट बने तो खुशी होगी। उनमें राष्ट्रपति बनने की सभी काबिलियत है। नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनने लायक सब गुण है। यदि उन्हें मौका दिया गया तब वे इन पदों को ठीक से संभाल सकते है। श्रवण कुमार ने यह भी कहा कि जब बिगड़ा हुआ बिहार को नीतीश कुमार पटरी पर ला दिए है तो देश को और आगे बढ़ाने का मौका उन्हें मिलेगा तो कहा पीछे रहेंगे। वे किसी पद के दावेदार नहीं है। लेकिन कौन नहीं चाहेगा कि नीतीश जी राष्ट्रपति बनें। नीतीश कुमार में राष्ट्रपति बनने के सारे गुण मौजूद है। वे राष्ट्रपति के लिए बेहतर उम्मीदवार हैं।
वही निर्वाचन आयोग ने बताया कि 18 जुलाई को प्रेसिडेंट के लिए इलेक्शन होगा। 15 जून को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 29 जून तक नामांकन दाखिल किया जाएगा। 21 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे। मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का कार्यकाल अगले महीने 24 जुलाई को पूरा हो रहा है। इस बीच बिहार से नई राजनीतिक अटकलें शुरू हो गई हैं। एकबार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम राष्ट्रपति पद के लिए चर्चा में आ गया है। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि बिहार सीएम में प्रेसिडेंट बनने के सभी गुण हैं।
चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को वोटिंग होगी जबकि 21 जुलाई को मतगणना होगी और 21 जुलाई को ही देश के अगले राष्ट्रपति का एलान हो जाएगा। 29 जून तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। मतदान के लिए एक विशेष स्याही वाला पेन मुहैया कराय जाएगा। वोट देने वाले लोगों को 1,2,3 लिखकर अपनी पसंद बतानी होगी। पहली पसंद नहीं बताने पर वोट रद्द हो जाएगा।
आयोग के मुताबिक चुनाव के दौरान कोई भी राजनीतिक दल व्हिप जारी नहीं कर सकता है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद और विभानसभाओं में वोटिंग होगी। राज्यसभा के महासचिव को राष्ट्रपति चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया गया है। चुनाव बैलेट पेपर से होगा और वोटों की गिनती दिल्ली में होगी।
बता दें कि 24 जुलाई 2022 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। इसको लेकर चुनाव आयोग गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया।इस चुनाव के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों के अलावा सभी राज्यों के विधानसभा के सदस्य वोटिंग करते हैं। साथ ही दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी विधानसभा के सदस्य भी वोट डाल सकते हैं।