राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष गिरफ्तार, 50 हजार रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई की कार्रवाई

1st Bihar Published by: Updated Mon, 01 Nov 2021 07:54:25 AM IST

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष गिरफ्तार, 50 हजार रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई की कार्रवाई

- फ़ोटो

PATNA : भ्रष्टाचार को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई एक बड़ी कार्रवाई की है। 50 हजार रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष बबन रावत और उनके निजी सचिव चंदन लाल को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने आधिकारिक तौर पर इसकी सूचना राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष को दे दी है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट डिपार्टमेंट के अंतर्गत काम करता है। 


सीबीआई ने आयोग के उपाध्यक्ष बबन रावत के साथ-साथ उनके पीए को भी अरेस्ट किया है। बबन रावत बिहार के रहने वाले हैं। इसके पहले वह बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल के सदस्य रह चुके हैं। बबन रावत बिहार राज्य महादलित आयोग और बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य भी रहे हैं। 


आपको बता दें कि लायन सिक्यूरिटी सर्विस के मैनेजर शिवम द्विवेदी ने सीबीआई से इसकी शिकायत की थी कि उन्होंने एक महिला सफाई कर्मी पूनम को कार्यालय में फर्जी अटेंडेंस बनाने और मौखिक रूप से असंतोषजनक स्पष्टीकरण देने के कारण काम से हटा दिया था। इसके बाद महिला सफाईकर्मी ने झूठा आरोप लगाते हुए शिवम द्विवेदी के खिलाफ राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग को शिकायत भेज दी। आयोग की ओर से शिवम को 21 अक्टूबर को बुलाया गया। शिवम से बातचीत में आयोग के उपाध्यक्ष के निजी सचिव चंदन लाल ने कहा कि उनका मामला अध्यक्ष के पास है। वह इस मामले को कुछ ले दे कर निपटवा सकता है। शिवम की इस शिकायत पर सीबीआई ने तफ्तीश शुरू की तो 50 हजार रुपए रिश्वत मांगे जाने का मामला सामने आया।