रेप के बाद किया मर्डर, मां ने देखा तो उसकी भी कर दी हत्या

रेप के बाद किया मर्डर, मां ने देखा तो उसकी भी कर दी हत्या

MUNGER : मुंगेर पुलिस ने डबल मर्डर का खुलासा कर दिया है। एसपी लिपि सिंह ने मां-बेटी की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि पहले तो बेटी के साथ आरोपियों ने रेप की घटना को अंजाम दिया इसी दौरान लड़की की मां ने उन्हें देख लिया तो अपराधियों ने दोनों की ही हत्या कर दी ।इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।


मुफस्सिल थाना अंतर्गत मिर्जापुर बड़ौदा गांव में मां और बेटी की हत्या के मामले में चार अपराधियों को मुंगेर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर कर लिया गया है। घटना का कारण पूर्व का आपसी विवाद तथा महिला पर आरोपी की बुरी निगाह थी। एसपी लिपि सिंह ने बताया कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत मिर्जापुर गांव में 2 महिलाओं की हत्या कर दी गई थी। अपराधियों ने ईट से कूच-कूच कर मां और उसकी बेटी की हत्या कर दी थी। हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधी मोहम्मद जावेद मोहम्मद नसीम,मोहम्मद तनवीर और मोहम्मद फूलों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


एसपी लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने घटना के संबंध में स्वीकार किया कि मुख्य आरोपी जियाउल के कहने पर यह तीनों अन्य आरोपियों ने मृतका के घर में घुसकर दुष्कर्म और हत्या की घटना को अंजाम दिया। मृतका के साथ दुष्कर्म की घटना को उसकी मां ने देख लिया था और इसके बाद अपराधियों ने दोनों मां बेटी की हत्या कर दी। पुलिस को दिए अपने बयान में मुख्य आरोपी जियाउल ने बताया कि 5 साल पहले उसके बेटे की मौत गंगा नदी में डूबने से हो गई थी जिसका शक उसे मृतका के ऊपर था इस बात की खुन्नस वह मन में रखे हुए था और बदला लेने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। 


हत्याकांड की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड को बुलाकर गहनता से जांच पड़ताल की थी इस दौरान पुलिस ने राहुल के घर से एक पेंट बरामद किया जिस पर खून के निशान थे वही उसके घर में भी कई जगह पर खून के धब्बे मिले हैं जिसे इकट्ठा कर फॉरेंसिक में सैंपल के लिए भेज दिया गया पुलिस ने हत्या करने में प्रयोग किए गए तो मिठो को भी बरामद किया है जिस पर खून के धब्बे लगे हुए थे। हत्या करने के बाद अपराधियों ने दोनों मृतिका के घर से सोने के जेवरात और नकद भी चुरा लिया जिसे वह लोग आपस में बाद में बांटने वाले थे जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।


दोहरे हत्याकांड की निगरानी एसपी लिपि सिंह खुद से करने के लिए मुफस्सिल थाने में कैंप कर रही थी और इस अनुसंधान में उन्होंने एसपी हरिशंकर कुमार मुफस्सिल थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह कासिम बाजार थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार राम, नगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार तथा जिला सूचना इकाई की टीम बनाई थी जिसके बाद से सभी टीम ने मिलकर अपराधियों की गिरफ्तारी को संभव किया।