PATNA : सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा भेजे जाने को लेकर कांग्रेस ने नए सिरे से बिहार में पोस्टर वार छेड़ दिया है. कांग्रेस की तरफ से राजधानी पटना में कई जगहों पर नए पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर में बीजेपी को निशाने पर लिया गया है.
कांग्रेस की तरफ से लगाए गए पोस्टर में आरोप लगाया गया है कि राफेल डील को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सच अब सामने आ गया है. कांग्रेस ने पूर्व सीजेआई के राज्यसभा में शपथ ग्रहण वाले दिन को काला दिन बताया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने पोस्टर के जरिए रंजन गोगोई के मुख्य न्यायाधीश प्रदेश सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दिए गए बड़े फैसलों की जांच कराने की भी मांग की है.
बता दें कि इससे पहले भी कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साध चुकी है. इसको लेकर कई तरह के पोस्टर भी लगा चुकी है. हालांकि इस पोस्टर वार में कांग्रेस के कोई बड़ा नेता सामने नहीं आता है. सिर्फ छोटे नेता ही पोस्टर पर दिखते है.