बिहार में बेखौफ अपराधियों का कहर: बदमाशों ने रंगदारी नहीं मिलने पर चलायी गोली, दहशत में कारोबारी

 बिहार में बेखौफ अपराधियों का कहर: बदमाशों ने रंगदारी नहीं मिलने पर चलायी गोली, दहशत में कारोबारी

MUZAFFARPUR: जिले में अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है, पुलिस एक मामले को सुलझाती नहीं है कि अपराधी दूसरे मामले का खुला चैलेंज दे देते हैं. आए दिन जिले के किसी भी क्षेत्र में घटनाएं हर दिन हो जा रही है इस पर लगाम लगाना पुलिस के लिए चुनौती हो गई आम जनों में अब डर का माहौल उत्पन्न हो रहा है ,ताजा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र का है जहां हार्डवेयर कारोबारी से फोन कर मांगी अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर दुकान के शटर को गोलीयां चला दी. 


यह घटना कच्ची पक्की चौक पर एक हार्डवेयर कारोबारी से फोन कर अपराधी पहले 2 दिन हालचाल पूछा और उसके बाद 2 दिन पूर्व 05 लाख रुपये की रंगदारी देने की बात कही अन्यथा कारोबारी के दोनों पुत्र की हत्या करने की भी धमकी दी फिर अचानक शनिवार को उक्त कारोबारी के दुकान के शटर पर अपराधियों ने गोली से छेद कर दिया है. कारोबारी जब दुकान पर आया तो इसकी सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची. सदर थाना पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया. 


बताया जा रहा है कारोबारी का एक पुत्र पेशे से वकील भी हैं जो मुजफ्फरपुर कोर्ट में प्रैक्टिस करता है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर सदर थाना के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सतेंद्र मिश्रा ने कहा कि फोन पर कॉल कर रंगदारी मांगी गई है नहीं देने पर दुकान पर गोली चली है अनुसंधान आगे जारी है विधि सम्मत कार्रवाई होगी.