BHAGALPUR: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। यही कारण है कि आए दिन वे आपराधिक घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे है। ताजा मामला भागलपुर के नाथनगर का है जहां हत्या के उद्धेश्य से आए अपराधी ने दुकान पर बैठे खाद-बीज विक्रेता पर गोली चला दी। हालांकि दिनदहाड़े हुई इस घटना में वे बाल-बाल बच गए। जब दुकानदार ने अपराधी को पकड़ने की कोशिश की तो बम फेंकने की धमकी देता वह मौके से फरार हो गया। घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है।
बताया जाता है कि नाथनगर स्टेशन रोड स्थित दुकानों में पिछले कई दिनों से रंगदारी की मांग की जा रही थी। रंगदारी मांगने वाले शख्स का नाम रुपेश यादव बताया जा रहा है जो रंगदारी मांगने आज भी पहुंचा था। जब खाद विक्रेता बलवीर ने रंगदारी देने से इनकार कर दिया तब उसने गोली चला दी। घटना के वक्त बलवीर अपनी दुकान पर ही बैठा था। तभी अचानक फायरिंग से अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके बाद दुकानदार ने अपराधी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बम का भय दिखा वह मौके से भागने में सफल हो गया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।