ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन Patna News: गांधी मैदान में रावण वध के लिए सुरक्षा टाइट, 128 सीसीटीवी और 13 वाच टावर से होगी निगरानी Bihar News: तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR, "माई-बहिन मान योजना" के नाम पर महिलाओं से ठगी का आरोप Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण वर्षा, IMD का अलर्ट जारी Train News: दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय, बुकिंग शुरू; यहां देखें पूरी जानकारी कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम

रंग लाने लगी नीतीश की मुहिम: मई में 19 विपक्षी दलों की साझा बैठक होगी, कांग्रेस करेगी नेतृत्व

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Apr 2023 06:59:22 AM IST

रंग लाने लगी नीतीश की मुहिम: मई में 19 विपक्षी दलों की साझा बैठक होगी, कांग्रेस करेगी नेतृत्व

- फ़ोटो

DELHI: देश में बीजेपी के खिलाफ तमाम विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुहिम रंग लाने लगी है. मई में देश के 19 विपक्षी पार्टियों की संयुक्ति बैठक हो सकती है. सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओऱ से बैठक बुलायी जायेगी और इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है.


कर्नाटक चुनाव के बाद बैठक

कांग्रेसी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बीजेपी के खिलाफ संयुक्त मोर्चा बनाने के लिए 19 राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद होगी. हालांकि पहले अप्रैल के अंत में ही ये बैठक बुलाने का प्लानिंग थी. लेकिन 10 मई को कर्नाटक विधानसभा के चुनाव होने हैं. उसमें कांग्रेस समेत कई और दल व्यस्त हैं. लिहाजा बैठक को आगे टाल दिया गया है.


कांग्रेसी सूत्रों के मुताबिक बैठक बुलाने की पहल कांग्रेस की ओर से ही होगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस संबंध में कई पार्टियों के नेताओं से बात कर ली है. सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. इसके बाद अब मल्लिकार्जुन खरगे भी अखिलेश यादव और ममता बनर्जी से बातचीत करेंगे. तमाम पार्टियों से बातचीत के बाद मल्लिकाजुर्न खरगे 10 मई को कर्नाटक चुनाव संपन्न होने के बाद कभी भी विपक्षी पार्टियों की साझा बैठक बुला सकते हैं.


रंग लायेगी नीतीश की मुहिम

बता दे कि विपक्षी एकता की नयी सिरे से शुरूआत इसी महीने से हुई थी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और खरगे से नई दिल्ली में मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने दावा किया था कि ज्यादातर विपक्षी पार्टियां एक साथ आने को तैयार हैं.


 नीतीश कुमार ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री अध्यक्ष ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. नीतीश कह रहे हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा विपक्षी दलों को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं. वैसे ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार को बिहार में विपक्षी पार्टियों की बैठक बुलाने को कहा था. लेकिन कांग्रेस दिल्ली में ये बैठक बुलायेगी. वहीं, सोमवार को लखनऊ में अखिलेश से मुलाकात के बाद नीतीश ने भाजपा पर जमकर हमला किया था. उन्होंने कहा था कि मौजूदा केंद्र सरकार कोई काम नहीं कर रही है और केवल प्रचार-प्रसार के कार्य में लगी है. नीतीश ने ये भी कहा था कि उन्हें अपने लिए कोई पद नहीं चाहिये. मेरा प्रयास देश की भलाई के लिए है.