RANCHI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है झारखंड से जहां रांची के कुटे स्थित विधानसभा के नए भवन में भीषण आग लगी है. भयानक आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मची हुई है. दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
रांची विधानसभा के नए भवन में भीषण आग के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है. आनन-फानन में कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. विधानसभा से आग की लपटें निकल रही हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि लाखों का नुकसान हुआ है. बता दें कि महज ढ़ाई महीने पहले ही पीएम मोदी ने इस नए भवन का उद्घाटन किया था.
झारखंड विधानसभा का नया भवन 39 एकड़ भूमि पर फैला हुआ है और 465 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. 12 सितंबर को झारखंड में नवनिर्मित विधानसभा भवन का शुभारंभ किया गया था. इसमें 162 विधायकों के बैठने की क्षमता है. बता दें कि अब तक झारखंड विधानसभा किराये पर एचईसी के लेनिन हॉल में संचालित किया जा रहा था.