1st Bihar Published by: Updated Tue, 19 Nov 2019 03:42:03 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: जेवीएम उम्मीदवार महुआ माजी ने रांची सीट को लेकर आज नामांकन किया. यहां पर महुआ का मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार और मंत्री सीपी सिंह से होगा. महुआ के नामांकन में कई जेएमएम के नेता शामिल हुए.
पक्की है जीत
नामांकन के बाद महुआ ने कहा कि रांची की जनता का इस बार मन बदला हुआ है. 5 सालों में यहां पर कोई विकास का काम नहीं हुआ है. इस कारण यहां की जनता बीजेपी विधायक से खफा है. इस बार बीजेपी विधायक को सबक सिखाने को तैयार है. इसके कारण यहां पर मुकाबला आसान है.
दोनों एक दूसरे को देंगे टक्कर
रांची विधानसभा सीट से महुआ और सीपी सिंह एक बार फिर आमने सामने होंगे. 2014 में भी दोनों उम्मीदवारों ने एक दूसरे को टक्कर दी थी. जिसमें सीपी सिंह विजयी हुई थे. जीत के बाद सीपी सिंह को नगर विकास विभाग का मंत्री बनाया गया था.