रांची में स्कूल बस का इंतजार कर रहे बच्चों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत

रांची में स्कूल बस का इंतजार कर रहे बच्चों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत

RANCHI: झारखंड की राजधानी रांची में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली है. स्कूल जाने का इंतजार कर रहे बच्चों को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है.


बताया जा रहा है कि कांके थाना क्षेत्र के नगडी गांव में स्कूल जाने के लिए बच्चे स्कूल बस के इंतजार में खड़े थे. तभी अनियंत्रित ट्रक ने डिवाइडर को पार कर सड़क किनारे खड़े मासूम बच्चों को रौंद दिया. इस हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 स्कूली बच्चों समेत एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है.


वहीं इस घटना से नाराज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. मासूम की मौत से आगबबूला हुए स्थानीय लोगों ने पिठोरिया-पतरातू मेन रोड को जाम करके हंगामा और प्रदर्शन किया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों का गुस्सा शांत कराया.