1st Bihar Published by: 11 Updated Wed, 10 Jul 2019 09:15:37 PM IST
- फ़ोटो
DESK: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के आवास पर घटक दलों के नेताओं के साथ बैठक हुई. बैठक में घटक दलों के नेताओं के बीच चुनाव की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया. बताया जा रहा है कि बैठक में यह सैद्धांतिक सहमति बनी की जिन 32 सीटों पर जिस दल के विधायक है, वह सीट उसी दल के हिस्से में रहेगी. लेकिन बाकी बचे 49 सीटों पर आपसी सहमति से निर्णय लेने की बात कही गयी. बैठक में घटक दलों से एक सप्ताह के अंदर अपनी-अपनी दावेदारी वाली सीटों की सूची सौंपने की बात कही गयी है. ताकि अगली बैठक में इस पर चर्चा हो सके. बैठक 16 जुलाई के बाद फिर होगी. सीटें चिन्हित करने के लिए 21 जुलाई की तारीख तय किया गया है. बैठक में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, झामुमो महासचिव सुप्रियो भïट्टाचार्य, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, झाविमो प्रवक्ता सरोज सिंह, मासस विधायक अरूप चटर्जी और फारबर्ड ब्लाक के आरपी कुशवाहा मौजूद थे.