1st Bihar Published by: Updated Fri, 13 Dec 2019 02:10:04 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: झारखंड के मंत्री सरयू राय ने इस्तीफा दे दिया हैं. सरयू ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को आज अपना इस्तीफा सौंप दिया. सरयू ने कहा कि कायदे से सीएम रघुवर दास को मुझे बर्खास्त कर देना चाहिए था, लेकिन वह नहीं कर पाए. मैंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया है.
17 को भेजा था इस्तीफा, लेकिन नहीं मिला था राजभवन को
सरयू ने सीएम रघुवर के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद 17 नवंबर को ही राजभवन में इस्तीफा फैक्स के माध्यम से भेज दिया था, लेकिन यह इस्तीफा किसी कारण राज्यपाल को नहीं मिल पाया. जिसके बाद सरयू ने आज राजभवन जाकर अपना इस्तीफा दे दिया है.
15 सीट से अधिक नहीं जीत पाएगी भाजपा
सरयू ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को 15 सीट से अधिक नहीं मिलने वाला हैं. भाजपा को 23 दिसंबर को पता चल जाएगा. बता दें कि सरयू ने मंत्री रहते हुए रघुवर दास के खिलाफ सरकार में गड़बड़ियों को लेकर मोर्चा खोल रखा था. जिसके कारण रघुवर ने विधानसभा चुनाव में सरयू का टिकट कटवा दिया. जिसके बाद सरयू ने रघुवर के खिलाफ ही चुनावी मैदान में उतर गए.