रांची: हाजत में बंद कैदी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, चोरी के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी

1st Bihar Published by: 13 Updated Fri, 23 Aug 2019 11:19:09 AM IST

रांची: हाजत में बंद कैदी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, चोरी के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी

- फ़ोटो

DESK: बड़ी ख़बर रांची से है, जहां हाजत में बंद एक कैदी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. चोरी के आरोप में रातू थाना हाजत में बंद एक कैदी ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस ने चोरी के आरोप में युवक को अभियुक्त बनाया था. रातू थाना के हाजत में बंद 23 साल के नेशर अंसारी ने कंबल फाड़कर हाजत में ही फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. दरअसल रातू थाना क्षेत्र के फुटकलटोली स्थित अलकमर कॉलोनी में चार दिन पहले एक घर में चोरी हुई थी. जिसका आरोप नेशर पर लगाया गया था. चोरी की इस घटना में नेशर को प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया था. बुधवार को पुलिस ने नेशर को गिरफ्तार किया और थाना हाजत उससे लाकर पूछताछ की. गुरुवार रात को कैदी को जो कंबल दिया गया, उसे ही फाड़कर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. हाजत में कैदी की खुदकुशी से परिजनों में गुस्सा है, साथ ही उन्होंने पुलिस पर कई सवाल खड़े किये हैं.