रांची में कई जगहों पर हुआ रावण दहन, जमकर हुई आतिशबाजी

रांची में कई जगहों पर हुआ रावण दहन, जमकर हुई आतिशबाजी

RANCHI: विजयादशमी के मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान, अरगोड़ा, टाटीसिल्वे और एचईसी मैदान में रावण दहन किया गया. इस दौरान हल्की बारिश भी हो रही थी. फिर भी लोगों की भीड़ जुटी रही है. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी.

रघुवर दास हुए शामिल

मोरहाबादी और अरगोड़ा के रावण दहन कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास समेत कई नेता शामिल हुए. इस बार रांची के मोरहाबादी में 65 फीट का रावण का पुतला बनाया गया था. मोरहाबादी और अरगोड़ा में जमकर आतिशबाजी की गई. देेखने के लिए हजारों की संख्या में लोग कई घंटे पहले से ही पहुंचे हुए थे.

भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

रावण दहन कार्यक्रम को लेकर रांची में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रशासन ने रोक लगा दिया था. निजी वाहनों के लिए भी प्रशासन ने रूट निर्धारित कर दिया था.