1st Bihar Published by: 11 Updated Mon, 15 Jul 2019 01:57:39 PM IST
- फ़ोटो
DESK: प्रदेश में चल रहे विकास कार्यो को लेकर सीएम रघुवर दास ने समीक्षा बैठक की. जिसमें मुख्य सचिव डीके तिवारी और 18 जिलों के डीसी और डीडीसी शामिल हुए. जिलों में चलाए जा रही विकास योजनाओं की स्थिति के बारे में डीसी और डीडीसी से जानकारियां हासिल किया. बैठक में शामिल अधिकारियों से सीएम ने विकास की गति को तेज करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि 100 दिन में कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जाए. अधिकारी जनहित से जुड़े योजनाओं पर फोकस कर जल्द से जल्द उसे लागू करे. वहीं किसानों से जुड़ी योजनाओं पर सीएम ने अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए संबंधित योजनाओं को लागू करने का निर्देश दिया .साथ ही अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि जनहित से जुड़ी योजनओं को लागू करने पर वो तनिक भी देरी ना करे. ऐसा करने से ना सिर्फ विकास की रफ्तार तेज होगी, बल्कि सरकार पर लोगों को विश्वास और बढ़ेगा