रांची में चिदंबरम ; बीजेपी को दी नसीहत, कहा- हैदराबाद एनकाउंटर जांच का विषय

रांची में चिदंबरम ; बीजेपी को दी नसीहत, कहा- हैदराबाद एनकाउंटर जांच का विषय

RANCHI: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बेल पर तिहाड़ जेल से बाहर निकले पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि बीजेपी के जो नेता मेरी जमानत की शर्तों के उल्‍लंघन का सवाल उठा रहे हैं, वे मेरे जमानत के आदेश को ठीक से पढ़ें। रांची पहुंचे चिदंबरम ने कहा कि बीजेपी नेता बेवजह इस मामले को तूल दे रहे हैं।आइएनएक्‍स मीडिया केस में कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है।

चिदंबरम ने कहा कि दिल्ली और झारखंड में नाकाबिल सरकार सत्‍ता पर काबिज है। इस चुनाव में झारखंड में बीजेपी की सरकार को हटाना है।  हैदराबाद में रेपिस्टों के एनकाउंटर पर चिदंबरम ने कहा कि यह मुठभेड़ सही है या फर्जी, यह जांच का विषय है। उन्‍होंने देश की अर्थव्यवस्था को संकट में बताया।

शुक्रवार को रांची पहुंचे चिदंबरम ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पीसी के दौरान कहा कि कांग्रेस झारखंड में सरकार बनाने में कामयाब होगी। बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार तंत्र को पूरी तरह सक्रिय कर कांग्रेस भी रेस हो गई है। इस कड़ी में कांग्रेस के सीनियर नेता पी. चिदंबरम शुक्रवार को रांची पहुंचे हैं।