1st Bihar Published by: Updated Sat, 21 Sep 2019 08:53:34 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: रातभर बेड़ के नीचे सात फीट लंबा अजगर बैठा रहा. इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी. जब सुबह घरवालों ने देखा तो उनके होश उड़ गए. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि कैसे इस अजगर को बाहर निकाला जाए. यह मामला रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के कुटियातु की है.
बुलाया गया स्नेक रेस्क्यू टीम
बताया जा रहा है कि घर में सुबह झाड़ू लगाने के दौरान महिला अजगर को देखी. देखते ही देखते पड़ोस के सैकड़ों लोग भी पहुंच गए. फिर लोगों ने स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाया. फिर टीम ने घर से अजगर को निकाला.
जगंल में छोड़ा गया अजगर
रेस्क्यू टीम ने अजगर को घर से निकालकर 35 किमी दूर पतरातू जंगल में छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया अजगर इंडियन रॉक पायथन है. ये चट्टानों में रहने और चलने में माहिर होता है.