DESK: राजधानी रांची में अपराधी को पुलिस की खौफ नहीं है. आए दिन घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जाते है. और पुलिस हाथ मलती रह जाती है. ताजा घटना रांची के बरियातू बस्ती के गोविंद मार्केट की है. जहां पर अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान को लूटने का प्रयास किया. लेकिन मिस फायरिंग होने के कारण वो सफल न हो सके.
दरअसल शनिवार को एस अलंकार ज्वेलर्स (माया ज्वेलर्स ) दुकान लूटने के इरादे से दो अपराधी आए. और आते ही दुकानदार संतोष कुमार सोनी पर कट्टा से फायरिंग कर कर दी. लेकिन मिस फायरिंग हो गया. इसी बीच दुकानदार अपराधी से भिड़ गया. लेकिन इतने में भी दूसरे अपराधी ने व्यवसायी के सिर पर कट्टा से वार कर घायल कर दिया. औ दोनो बाइक से फरार हो गए.
घायल व्यवसायी रिम्स में भर्ती है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच करने में जुट गयी है. सिटी एसपी ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.