1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Oct 2019 02:53:20 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: झारखंड़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजद पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है. वह अपनी ताकत दिखाने के लिए रांची में एक बड़ी रैली करने वाली हैं.
राजद की जनआक्रोश रैली 20 अक्टूबर को हरमू मैदान में होगी. इसको लेकर झारखंड राजद के नेताओं को अधिक से अधिक लोगों को इस रैली में लाने के लिए बोला गया है.
बताया जा रहा है कि इस रैली को संबोधित करने के लिए तेजस्वी यादव, जयप्रकाश नारायण यादव समेत कई झारखंड के नेता रैली में आए लोगों को संबोधित करेंगे. बता दें कि रांची में 19 अक्टूबर को जेएमएम भी बदलाव रैली करने वाली है. सीट बंटवारे से पहले महागठबंधन में शामिल सभी पार्टी अपनी-अपनी ताकत दिखाने के लिए रैली कर रही है.