रांची में छठ को लेकर तालाब को किया जाएगा शुद्ध, पटना से मंगाया गया 1 लाख गैलन गंगाजल

रांची में छठ को लेकर तालाब को किया जाएगा शुद्ध, पटना से मंगाया गया 1 लाख गैलन गंगाजल

RANCHI: जिस तालाब के किनारे छठ होता है उसको शुद्ध करने के लिए उसमें गंगाजल डाला जाएगा. इसको लेकर छठ समिति के सदस्यों ने पटना से  1 लाख गैलन गंगा जल मंगाया है. इस गंगाजल को तालाब में डाला जाएगा. 

कुछ दिन पहले रांची के चडरी तालाब में ऑक्सीजन की कमी के कारण मछलियों की मौत हो गई थी.  जिसके बाद सरना पूजा समिति के सदस्यों ने तालाब की सफाई कराई. उसमें ब्लीचिंग पाउडर और चूना डाला. फिर फैसला किया कि इसमें गंगाजल डालकर इसको शुद्ध किया जाएगा. गंगाजल लाने के लिए कई लोग पटना गए हुए थे.

पूजा समिति के सदस्यों का कहना है कि तालाब में गंगाजल डालने से शुद्धता बनी रहेगी. क्योंकि छठ पूजा में साफ सफाई का खास महत्व है. इस तालाब के किनारे सैकड़ों लोग छठ करते है. वही, रांची में छठ को लेकर कांके डैम,कई तालाबों में छठ को लेकर प्रशासन की और से तैयारी पूरी कर ली गई है.