रिम्स के डॉक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस पर लगेगी रोक, जल्द होगी नर्सों की बहाली

रिम्स के डॉक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस पर लगेगी रोक, जल्द होगी नर्सों की बहाली

RANCHI: रिम्स के डॉक्टर अब प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे. उनके प्रैक्टिस पर रोक लगेगी. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि रिम्स के डॉक्टरों का प्राइवेट प्रैक्टिस किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिनके खिलाफ ऐसी शिकायतें मिली हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. रिम्स में नर्सों की बहाली जल्द की जाएगी. 

हाईकोर्ट ने जतायी थी नाराजगी

झारखंड हाईकोर्ट स्थित महाधिवक्ता कार्यालय में इसको लेकर बैठक हुई. रिम्स की लचर व्यवस्था पर हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद महाधिवक्ता ने यह उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी. जिसमें कई फैसला लिया गया. 

शिकायत मिली तो हस्तेक्ष करेगी सरकार

सचिव ने कहा कि रिम्स प्रबंधन ऑटोनोमस बॉडी है. लेकिन कोई गड़बड़ी की शिकायत मिली को सरकार हस्तक्षेप करेगी. क्योंकि सरकार रिम्स प्रबंधन को पैसे देती है. रिम्स को दिए गए 300 करोड़ रुपए पर प्रबंधन ने कहा कि वह वेतन मद का था और पद खाली रहने के कारण यह खर्च नहीं हो पाया.