रांची में बुजुर्ग दंपति की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: 17 Updated Sat, 07 Sep 2019 01:35:43 PM IST

रांची में बुजुर्ग दंपति की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

रांची: राजधानी रांची के राहे प्रखंड के सताकी गांव में दंपती के हत्या का मामला सामने आया है. वृद्ध दंपति की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया गया है. सुचना के मुताबिक 70 वर्षीय प्रह्लाद महतो और उनकी पत्नी घासनी देवी दोनों घर पर ही रहा करते थे. घर में सिर्फ काम करने के लिए नौकरानी आती थी. जो घर का काम करके रात में निकल जाती थी. हत्‍या की रात बुजुर्ग दंपति घर पर अकेले थे. फिलहाल हत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वही पड़ोसियों से पुछताछ में पता चल हैं की वृद्ध दंपति की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है.