रामविलास ने कहा-केंद्र के पास प्याज का पर्याप्त स्टॉक, जिस राज्य को जितनी जरूरत होगी कराएंगे मुहैया

रामविलास ने कहा-केंद्र के पास प्याज का पर्याप्त स्टॉक, जिस राज्य को जितनी जरूरत होगी कराएंगे मुहैया

PATNA: केंद्रीय उपभोक्ता मामले के मंत्री रामविलास पासवान ने देश में बढ़ते प्याज के रेट पर ट्वीट किया. ट्वीट में लिखा कि केंद्र के पास प्याज का पर्याप्त स्टॉप मौजूद है.  इसके बाद उनसे एक शख्स ने पूछा कि आपके हाजीपुर में 80 रुपए किलो प्याज क्यों बिक रहा है. 

कई राज्यों को कराया गया मुहैया

पासवान ने ट्वीट किया कि केंद्र के पास प्याज का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है और अभी तक त्रिपुरा को 1850 टन, हरियाणा को 2000 टन और आंध्रप्रदेश को 960 टन प्याज हमने तत्काल 15.59 रुपए प्रति किलो की दर से मुहैया करा दिया है. ये अधिकतम 23.90 रुपए किलो की दर से उपभोक्ता को मुहैया कराएंगे.’’

जिसको जितनी जरूरत होगी कराएंगे मुहैया

दूसरे ट्वीट में पासवान ने लिखा कि ‘’दिल्ली सरकार ने 28 सितंबर से 5 दिनों के लिए प्रतिदिन 100 टन प्याज की मांग की है जो पूरी की जाएगी. इसके अलावा भी जिस राज्य को जितनी जरूरत होगी उतना प्याज मुहैया कराया जाएगा.’’