कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचेंगे रांची, सुरक्षा पर रहेगी पैनी नजर

कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचेंगे रांची, सुरक्षा पर रहेगी पैनी नजर

RANCHI: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को झारखंड आ रहे हैं. राष्ट्रपति कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे जिसमे गुमला और देवघर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साथ ही सोमवार को रांची यूनिवर्सिटी के Convocation में शिरकत करेंगे. जहां छात्रों को मेडल दिया जाना है. राष्ट्रपति शनिवार की शाम सवा छह बजे विशेष विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरेंगे और सीधे राजभवन चले जायेंगे.


रविवार को गुमला के बिशुनपुर जायेंगे. जहां ज्ञान निकेतन में पढ़ने वाले आदिम जनजाति के बच्चों और टाना भगतों से मिलेंगे. रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक विशेष नजर रखी जाएगी.


गुमला और देवघर दौरे को भी लेकर पुलिस की ड्यूटी रहेगी. काफी संख्या में सुरक्षाबल तैनात रहेंगे. राष्ट्रपति के दौरे को सेफ रखने के लिए कई ऊंचे जगहों से भी लोगों की निगरानी सुरक्षा में लगे जवान करेंगे.