1st Bihar Published by: 13 Updated Mon, 12 Aug 2019 09:01:45 AM IST
- फ़ोटो
SITAMADHI: नेपाल सीमा से सटे मढ़िया धाम सोनबरसा के प्रसिद्ध बाबा मानकेश्वर नाथ मंदिर में सावन की अंतिम सोमवारी पर भक्तों का तांता लगा है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने भी पत्नी डॉ. रंजना पूर्वे के साथ मंदिर में जलाभिषेक किया. अहले सुबह से घंटों कतार में लगकर उन्होंने बाबा मानकेश्वर नाथ महादेव की पूजा-अर्चना की. सोमवारी पर सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. 'बम-बम-भोले' के नारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. जलाभिषेक को लेकर मढ़िया और जयनगर समेत विभिन्न इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जगह-जगह सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. कांवरिया सेवा समिति की ओर से भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट