DESK : सुशांत सिंह राजपूत केस से शुरू हुई जांच आज ड्रग्स कनेक्शन पर पहुंच गई है. ड्रग्स केस में कई सेलेब्स फंसते नजर आ रहे हैं. आज एनसीबी ऑफिस में रिया चक्रवर्ती की दोस्त और एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूछताछ के दौरान रकुलप्रीत सिंह ने सारा ठीकरा रिया चक्रवर्ती पर फोड़ दिया है. एनसीबी के सामने रकुल ने ड्रग्स लेने से साफ इंकार किया है.
हालांकि एनसीबी के सामने उन्होंने रिया से 2018 में चैट की बात कबूली है. उन्होंने एनसीबी को बताया कि रिया चैट में अपना सामान (वीड) मंगवा रही थी. रिया का सामान (ड्रग्स) उनके घर पर था. रकुल ने ड्रग्स पेडलर्स से कनेक्शन होने की बात को भी नकारा है. लेकिन एनसीबी को इस बात पर भरोसा नहीं है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही सामने आएगा.