DESK : बॉलीवुड एक्ट्रेस राकुल प्रीत सिंह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बारे में बताया है. रकुल प्रीत ने लिखा है- 'मैं आप सभी लोगों को बताना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं. मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. मैं अच्छा महसूस कर रही हूं और आराम कर रही हूं. जल्दी ही शूटिंग पर वापस लौटूंगी. मुझसे पिछले कुछ दिनों में मिलने वाले सभी लोगों से आग्रह है कि वे अपना कोरोना टेस्ट कराएं. कृपया सेफ रहें, धन्यवाद.'
बता दें कि राकुल प्रीत ने हाल ही अपनी आने वाली फिल्म MayDay की शूटिंग शुरू की थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन जैसे बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के निर्देशक अजय देवगन हैं.
गौरतलब है कि इसके पहले भी अमिताभ बच्चन समेत बॉलीवुड के कई मशहूर एक्टर-एक्ट्रेस कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. हाल ही में नीतू कपूर और वरुण धवन भी कोरोना संक्रमित हो गए थे. हालांकि इन दोनों ने अब कोरोना को मात दे दी है और अपनी आने वाली मूवी 'जुग जुग जियो' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है.