1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 10 Aug 2024 02:58:33 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है। ऐसे में डाक विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। डाक विभाग ने इस बार रक्षाबंधन के लिए 3000 राखी के लिफाफे मंगाए गए हैं, जिसकी कीमत मात्र 10 रुपए है। भारतीय डाक विभाग चिट्ठी, मनीऑर्डर, आरडी, जैसी सुविधाओं के साथ ही समय समय पर लोगों को आवश्यकता अनुसार अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाता है।
दरअसल, डाक विभाग की ओर से राखियों के लिए विशेष लिफाफा उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे इन्हें भेजने के दौरान प्राथमिकता के साथ समय पर पहुंचाया जा सके। अब विशेष लिफाफों की बिक्री शुरू कर दी गयी है। इसके लिए बहनों को 15 रुपये देने होंगे। यह लिफाफा विशेष तौर पर राखी के लिए ही बनाया गया है। यह वाटर प्रूफ होने के साथ साथ इसपे डाक विभाग ने राखी का चित्र भी बनाया है। ताकि डाकियों को इसे छांटने में काफी मदद मिल सके और समय पे राखी भाइयों तक पहुंच पाए। इसके साथ ही विभिन्न डाकघरों में राखी के लिफाफों की पोस्टिंग के लिए विशेष काउंटर की भी व्यवस्था की गई है।
डाक विभाग ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत, राखी भेजने वालों को अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी। ताकि बहनों की राखी समय पर उनके गंतव्य तक पहुंच सके। साथ ही बताया की रक्षाबंधन पर मुंगेर देश के विभिन्न शहरों में हजारों राखियां भेजी जाती हैं। वहीं इन राखियों को भेजने के लिए हर साल विशेष व्यवस्था की जाती है। ताकि समय पर इन्हें गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। इस कड़ी में एक ओर नयी पहल की गयी है। डाकघर से लोग राखियां देश के कोने कोने और विदेशों तक भेज रहे हैं. उनका प्रयास रहता है कि बहनों की भेजी राखी समय से भाइयों के पास पहुंच जाए।