ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

राजद की राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म, नहीं पहुंचे तेजस्वी यादव

1st Bihar Published by: Updated Tue, 17 May 2022 05:36:39 PM IST

राजद की राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म, नहीं पहुंचे तेजस्वी यादव

- फ़ोटो

PATNA: राज्यसभा के चुनाव को लेकर आज आरजेडी प्रदेश कार्यालय में राजद के राज्य और केंद्र पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक राबड़ी देवी की अध्यक्षता में हो रही है। राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक जबकि खत्म हो गयी है अब केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक इस वक्त चल रही है लेकिन अब तक तेजस्वी यादव पार्टी कार्यालय में मौजूद नहीं है। तेजस्वी यादव को छोड़ राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती समेत राजद के कई वरीय नेता पार्टी दफ्तर में मौजूद हैं। 


आज की इस बैठक में राजद के राज्यसभा के 2 सीट पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो सकती है। जिसे लेकर राज्य पार्लियामेंट बोर्ड की बैठक अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में खत्म हो गई है और उन्होंने नामों की प्रस्ताव केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को सौंप दिया है संभवत इस पर जो अंतिम फैसला है वह आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को लेना है. लेकिन इस बैठक में शामिल होने के लिए अब तक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे हैं। जबकि तेजस्वी दिल्ली से पटना इस बैठक में शामिल होने के लिए आए हुए थे। 


राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक जबकि खत्म हो गयी है अब केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक इस वक्त चल रही है लेकिन अब तक तेजस्वी यादव पार्टी कार्यालय में मौजूद नहीं है। तेजस्वी यादव को छोड़ राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती समेत राजद के कई वरीय नेता पार्टी दफ्तर में मौजूद हैं। इस बैठक से तेजस्वी की दूरी कहीं ना कहीं पार्टी में पारिवारिक मतभेद को साफ तौर से दिखाती है कि परिवार के अंदर में जो मतभेद चल रहा है कहीं ना कहीं यह उसी का असर है कि अभी तक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव इस वक्त दिल्ली में इलाजरत हैं और मीसा भारती के आवास पर लालू यादव इस वक्त मौजूद हैं।


राष्ट्रीय जनता दल के पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक लगभग खत्म होने को है लेकिन अभी भी बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे हैं।आपको बता दें कि इस बैठक से निकलने के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के हाथों में दो चिट्ठी थी और उन दोनों चिट्ठियों में संभवत उन दोनों उम्मीदवारों के नाम थे जिन्हें आरजेडी की पार्लियामेंट्री बोर्ड के तरफ से राज्यसभा के उम्मीदवार के लिए मनोनीत किया गया है। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह इस चिट्ठी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पास गए हैं और वहां से यह चिट्ठी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पास दिल्ली जाएगी और संभवत दिल्ली में लालू यादव के हस्ताक्षर के साथ इन नामों पर अंतिम मुहर लगेगी।