DESK: प्रेमी और प्रेमिका की पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला राजस्थान में आमने आया है. प्रेमी और प्रेमिका रिश्ते में भतीजा और बुआ लगते थे. यह घटना धौलपुर के कसियापुरा गांव की है.
धारदार हथियार से दोनों पर किया गया हमला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लायका की ठार में प्रेमी और प्रेमिका की पीट-पीटकर हत्या की गई. दोनों के शरीर पर कुल्हाड़ी और लाठी डंडे से पिटाई करने का निशाना है. प्रेमी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमिका की सांसे चल रही थी. पुलिस ने उससे हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए लेकर जारी थी, लेकिन प्रेमिका की रास्ते में ही मौत हो गई.
गांव में तनाव का माहौल
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में स्थानीय विधायक भी पहुंचे. इसके अलावे पुलिस पदाधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं. डीएम ने तनाव को देखते हुए रात में दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करने का आदेश दिया है.