1st Bihar Published by: Updated Fri, 29 Nov 2019 08:18:51 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: उत्तरी और दक्षिणी बिहार को जोड़ने वाला लाइफ लाइन राजेन्द्र सेतु पर जल्द ही गाड़ियों का परिचालन बंद होने वाला है. पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए अगले 4 से 5 दिनों में पुल पर पूरी तरह से परिचालन रोक दिया जाएगा. रेलवे का लेटर मिलने के बाद एनएचआई ने एक रिपोर्ट तैयार की है. जिसमें पुल को जर्जर बताया गया है.
एनएचआई के इंजीनियरों की रिपोर्ट में राजेंद्र पुल के अहम हिस्से को खतरनाक बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक पुल पर अगर गाड़ियों का परिचालन नहीं रोका गया तो इसका कोई भी हिस्सा कभी भी टूटकर गिर सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है. रिपोर्ट में यह कहा गया है कि बाइक और ई-रिक्शा को छोड़कर पुल पर किसी भी गाड़ियों की आवाजाही खतरनाक है.
एनएचआई ने बताया है कि परिचालन बंद करने को लेकर डीएम को रिपोर्ट भेजी गई है लेकिन डीएम के मुताबिक उन्हें ऐसी किसी तरह की रिपोर्ट नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर राजेंद्र पुल पर परिचालन बंद करा दिया जाएगा. आपको बता दें कि राजेंद्र सेतु पर परिचालन बंद होने से उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार आने के लिए गांधी सेतु और जेपी सेतु का इस्तेमाल करना पड़ेगा, जिससे सफर करीब 30 किलोमीटर बढ़ जाएगा.