राजभवन पहुंचे विनोद तावड़े, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर से कर रहे मुलाकात

राजभवन पहुंचे विनोद तावड़े, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर से कर रहे मुलाकात

PATNA: बिहार में सियासी उठापटक के बीच बड़ी खबर पटना से आ रही है। बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े राजभवन पहुंचे हैं। रात 10 बजे विनोद तावड़े राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर से मिलने राजभवन पहुंचे हैं। राजभवन में विनोद तावड़े  राज्यपाल के साथ डिनर करेंगे। वही बिहार की राजनीतिक हलचल पर पीएम मोदी का बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने कहा है कि कुछ पार्टियां सदस्यों को सलाह देने के बजाय उनके आपत्तिजनक व्यवहार का समर्थन करती हैं।


बता दें कि पटना स्थित बीजेपी दफ्तर में शनिवार शाम में विधायक दल की बैठक हुई। इसमें विधायकों के अलावा एमएलसी, सांसद और बीजेपी के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक खत्म होने के बाद बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तक नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। ना ही किसी ने सरकार से समर्थन वापस लिया है। कोई बात होगी तभी जानकारी होगी। 


उन्होंने कहा कि बीजेपी यह जानने की कोशिश कर रही है कि बिहार की अभी क्या स्थिति है। उन्होंने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जब कोई सूचना पहुंचेगी तभी हमें इस बात की जानकारी मिलेगी। लेकिन अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है। इसी बीच रात के करीब 10 बजे बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे हैं।